सौरमण्डल में पृथ्वी Class 6th भूगोल MCQs -HP Board/NCERT

सौरमण्डल में पृथ्वी Class 6th भूगोल MCQs -HP Board/NCERT : NCERT/ HP Board Geography Class 6th – सौरमण्डल में पृथ्वी MCQs : सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण

सौरमण्डल में पृथ्वी Class 6th भूगोल MCQs -HP Board/NCERT
  1. किस ग्रह को पृथ्वी के जुड़वाँ ग्रह के नाम से जाना जाता है ?
    (A) बृहस्पति
    (B) शनि
    (C) शुक्र
    (D) मंगल
    उत्तर : (C) शुक्र
  2. सूर्य से तीसरा सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है ?
    (A) शुक्र
    (B) पृथ्वी
    (C) बुध
    (D) बृहस्पति
    उत्तर : (B) पृथ्वी
  3. सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर किस प्रकार के पथ पर चक्कर लगाते हैं ?
    (A) वृतीय पथ पर
    (B) आयताकार पथ पर
    (C) दीर्घवृताकार
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) दीर्घवृताकार
  4. ध्रुव तारे से किस दिशा का ज्ञान होता है –
    (A) दक्षिण
    (B) उत्तर
    (C) पूर्व
    (D) पश्चिम
    उत्तर :(B) उत्तर
  5. क्षुद्र ग्रह किन कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं ?
    (A) शनि एवं बृहस्पति
    (B) मंगल एवं बृहस्पति
    (C) पृथ्वी एवं मंगल
    (D) इनमें से को नहीं
    उत्तर : (B) मंगल एवं बृहस्पति
  6. सूर्य क्या है ?
    (A) तारा
    (B) ग्रह
    (C) धूमकेतु
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) तारा
  7. हमारे सौरमंडल में कितने ग्रह है ?
    (A) सात
    (B) आठ
    (C) नौ
    (D) दस
    उत्तर : (B) आठ
  8. हमें कब पूर्ण चन्द्रमा दिखाई देता है ?
    (A) अमावस्या
    (B) पूर्णिमा
    (C) त्रयोदशी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) पूर्णिमा
  9. हमें किस रात को चंद्रमा दिखाई नहीं देता है ?
    (A) अमावस्या
    (B) पूर्णिमा
    (C) त्रयोदशी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) अमावस्या
  10. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन सा है ?
    (A) प्लूटो
    (B) चंद्रमा
    (C) फोबस
    (D) डायमस
    उत्तर : (B) चंद्रमा
  11. अर्सा मेजर या बिग बीयर क्या है ?
    (A) ग्रह
    (B) उपग्रह
    (C) नक्षत्रमंडल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) नक्षत्रमंडल
  12. किन खगोलीय पिंडों में अपना प्रकाश नहीं होता है ?
    (A) तारों
    (B) ग्रहों
    (C) सूर्य
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) ग्रहों
  13. सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है ?
    (A) मंगल
    (B) बुध
    (C) शुक्र
    (D) पृथ्वी
    उत्तर : (B) बुध
  14. सौरमंडल का मुखिया किसे कहते हैं ?
    (A) बृहस्पति
    (B) शनि
    (C) सूर्य
    (D) पृथ्वी
    उत्तर : (C) सूर्य
  15. सूर्य पृथ्वी से लगभग कितना दूर है ?
    (A) 50 करोड़ किमी
    (B) 07 करोड़ किमी
    (C) 03 करोड़ किमी
    (D) 15 करोड़ किमी
    उत्तर : (D) 15 करोड़ किमी
  16. बुध ग्रह को सूर्य के चारो ओर एक चक्कर लगाने में कितने दिन लगते हैं ?
    (A) 55 दिन
    (B) 88 दिन
    (C) 66 दिन
    (D) 60 दिन
    उत्तर : (B) 88 दिन
  17. आकार के अनुसार सौरमंडल का पाँचवाँ सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
    (A) बुध
    (B) बृहस्पति
    (C) शनि
    (D) पृथ्वी
    उत्तर : (D) पृथ्वी
  18. सौरमंडल के किस एक मात्र ग्रह पर जीवन संभव है ?
    (A) शनि
    (B) पृथ्वी
    (C) बुध
    (D) शुक्र
    उत्तर : (B) पृथ्वी
  19. अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी किस रंग की दिखाई देती है ?
    (A) काले रंग की
    (B) पीले रंग की
    (C) नीले रंग की
    (D) लाल रंग की
    उत्तर : (C) नीले रंग की
  20. पृथ्वी के उपग्रह चन्द्रमा का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितना भाग है ?
    (A) एक चौथाई
    (B) दो चौथाई
    (C) दो तिहाई
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) एक चौथाई
  21. चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग कितने दिन में पूरा करता है ?
    (A) 22 दिन में
    (B) 15 दिन में
    (C) 27 दिन में
    (D) 20 दिन में
    उत्तर : (C) 27 दिन में
  22. सौरमंडल किस आकाशगंगा का एक भाग है ?
    (A) एंड्रोमेडा
    (B) मिल्की वे
    (C) सिगार
    (D) होगस ऑब्जेक्ट
    उत्तर : (B) मिल्की वे
  23. सबसे पहले किस व्यक्ति ने चंद्रमा की सतह पर कदम रखा था ?
    (A) नील आर्मस्ट्रांग
    (B) सुनीता विलियम
    (C) राकेश शर्मा
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) नील आर्मस्ट्रांग
  24. लाखों तारों के समूह को क्या कहते हैं ?
    (A) नक्षत्रमंडल
    (B) आकाशगंगा
    (C) उल्कापिंड
    (D) इनमें से कोई नहीं
  25. पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी लगभग कितनी है ?
    (A) 2,50,000 किमी
    (B) 3,00,000 किमी
    (C) 3,84,400 किमी
    (D) 5,50,000 किमी
    उत्तर : (C) 3,84,400 किमी

Read Also : सौरमंडल में पृथ्वी : अभ्यास के प्रश्न

Leave a Comment