HP Board Class 6th SA-ll Exam Social Science Question Paper December 2024

HP Board Class 6th SA-ll Exam Social Science Question Paper December 2024 – Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala conducted Summative Assessment (SA)-2 Exam (Winter Closing Schools) December 2024. Here We are providing Question Paper of Social Science Summative Assessment -2 held in December 2024.

प्र. 1 सही विकल्प चुनो:

(क) मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थीः
(i) अशोक
(ii) बिंदुसार
(iii) चन्द्रगुप्तमौर्य
(iv) चाणक्य
उत्तर :(iii) चन्द्रगुप्तमौर्य
(a) The Maurya Empire was established by:
(i) Ashoka
(ii) Bindusara
(iii) Chandragupta Maurya
(iv) Chanakya
Ans: (iii) Chandragupta Maurya
(ख) मेरियाना गर्त की गहराई है:
(i) 1122 मी०
(ii) 11022 मी०
(iii) 11000 मी०
(iv) 12000 मी०
उत्तर : (ii) 11022 मी०
(b) The depth of the Mariana Trench is:
(i) 1122m
(ii) 11022m
(iii) 11000m
Ans : (ii) 11022m
(ग) विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है:
(i) रूस
(ii) भारत
(iii) चीन
(iv) जापान
उत्तर : (iii) चीन
(c) Most populated country of the world is:
(i) Russia
(ii) India
(iii) China
(iv)Japan
Ans : (iii) China
(घ) गांव की जमीन को मापना तथा उसका रिकार्ड रखना निम्न व्यक्ति का काम है:
(i) जिलाधीश
(ii) तहसीलदार
(iii) पटवारी
(iv) थानेदार
उत्तर : (iii) पटवारी
(d) Measuring the village land and maintaining its record is the job of following person:
(i) District Magistrate
(ii) Tehsildar
(iii) Patwari
(iv) Police station incharge
Ans : (iii) Patwari
(ड) कलपटू गांव निम्न राज्य में स्थित है:
(i) कर्नाटक
(iii) तमिलनाडु
(ii) केरल
(iv) तेलंगाना
उत्तर : (iii) तमिलनाडु
(e) Kalpattu village is situated in the following state:
(i) Karnataka
(ii) Kerala
(iii) Tamil Nadu
(iv) Telangana
Ans : (iii) Tamil Nadu

प्र. 2 निम्नलिखित वाक्यो में सही या गलत बताएँ: State true or false for the following statements:

i. बुद्ध द्वारा प्रथम उपदेश सारनाथ में देने के कारण इस जगह का बहुत महत्व है (सही) Sarnath is important because it was the place where Buddha taught for the first time.
ii. दक्षिणा पथ में बारह शासक थे। (सही) There were twelve rulers in Dakshinapatha.
iii. मछुआरों की खास तरह की छोटी नाव को कैटामरैन कहते हैं। (सही) A special type of small boat used by fishermen is called a catamaran.
iv. अधिकतर शहरों में फुटपाथ पर सामान बेचना वैध है। (गलत) Street vendors are legal in most cities.
V. अफ्रीका विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है। (गलत) Africa is the largest continent of the world.
vi. नीले रंग का इस्तेमाल जलाशयों को दर्शाने के लिये किया जाता है। (सही) Blue colour is used to indicate water bodies

प्र. 3 रिक्त स्थान भरो: (कोई 4 करो) Fill in the blanks: (Attempt Any 4)

(i) आर्यभट्ट एक बड़े गणितज्ञ थे।
(ii) तमिल में हलवाहे को उणवार कहते थे।
(iii) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
(iv) नगर निगम के चुने हुये सदस्य को पार्षद कहते हैं।
(v) बच्चू मांझी रिक्शा चलाता है।

प्र. 4 सही मिलान करो

दक्षिणा पथटीला
स्तूपस्तूप के चारों ओर वृत्ताकार पथ
शिखरमन्दिर में लोगों के इकट्ठा होने की जगह
मंडपगर्भगृह के ऊपर ऊंचाई में निर्माण
देवी-देवता की मूर्ति स्थपित करने की जगह

हल

दक्षिणा पथस्तूप के चारों ओर वृत्ताकार पथ
स्तूपटीला
शिखरगर्भगृह के ऊपर ऊंचाई में निर्माण
मंडपमन्दिर में लोगों के इकट्ठा होने की जगह

प्र.5 अति लघु-उत्तरात्मक प्रश्नः

i. गौतम बुद्ध तथा महावीर ने अपनी शिक्षाऐं किस भाषा में दीं?In which language did Gautam Buddha and Mahavira give their teachings?
उत्तर : गौतम बुद्ध ने अपनी शिक्षा पाली भाषा में दी थीं, जबकि महावीर ने अपने उपदेश प्राकृत भाषा में दिए थे
॥. ऐसे तीन लेखकों के नाम लिखो जिन्होंने हर्षवर्धन के बारे में लिखा । Write the names of three authors who wrote about Harsha-vardhana.
उत्तर : बाणभट्ट, चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग, रविकीर्ति
III. मानचित्र के तीन घटक कौन कौन से हैं? What are the three components of a map?
उत्तर : दूरी, दिशा, प्रतीक
IV. गंगा एवम् ब्रह्मपुत्र के द्वारा बनाये गये डेल्टा का नाम लिखिये । Write the name of delta formed by tha Ganga and the Brahmaputra.
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों द्वारा बनाए गए डेल्टा का नाम सुंदरबन डेल्टा
V. भारत में कितने महानगर हैं? How many metro cities are there in India?
उत्तर : भारत में महानगरों की संख्या 12 है: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, सूरत, कनपुर, जयपुर, लखनऊ
VI. पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव कितने वर्षों के लिये किया जाता है? For how many years is the Panchayat Samiti member elected?
उत्तर : पंचायत समिति का चुनाव पाँच वर्षों से होता है

प्र. 6. लघु-उत्तरात्मक प्रश्न (कोई तीन करें) Short answer type questions: (Do any three)

i. उपनिषदों के विचारक किन प्रश्नों के उत्तर देना चाहते थे ? What were the questions that Upnishadic thinkers wanted to answer?
उत्तर : उपनिषदों के विचारक इन प्रश्नों का उत्तर देना चाहते थे:
जीवन और मृत्यु के बारे में
बलिदान का कारण
ब्रह्मांड में स्थायी पदार्थ के बारे में
मृत्यु के बाद का जीवन कैसा होता है
क्या मृत्यु के बाद भी कोई जीवन है
यज्ञों की क्या उपयोगिता है
आत्मा के विषय में

॥ पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है? Why is the earth called blue planet?
उत्तर : पृथ्वी को नीला ग्रह इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी सतह का करीब 71% हिस्सा पानी से ढका हुआ है. अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी नीले रंग की दिखाई देती है.

III. तहसीलदार का क्या काम होता है? What is the work of a Tehsildar?
उत्तर : तहसीलदार, राजस्व प्रशासन में प्रमुख अधिकारी होता है. तहसीलदार, लेखपाल और पटवारियों के काम की निगरानी करता है.तहसीलदार, भूमि रिकॉर्ड और राजस्व संग्रह का काम करता है

IV. ग्राम-भोजकों के काम बताओ? वे शक्तिशाली क्यों थे ? Describe the functions of Grama-bhojaka. Why do you think he was powerful
उत्तर : ग्राम-भोजक, गाँव के सबसे बड़े भूस्वामी होते थे और वे कई कारणों से शक्तिशाली होते थे:
ग्राम-भोजक, गाँव के प्रधान व्यक्ति होते थे.
राजा उन्हें ग्रामीणों से कर वसूलने का काम सौंपते थे.
उनके पास दास और मज़दूर होते थे.
वे न्यायाधीश और पुलिस का काम भी करते थे.
उनके पास ज़्यादा ज़मीन होती थी और यह स्थिति वंशानुगत होती थी.
वे अपनी ज़मीनों पर खेती करने के लिए गुलाम रखते थे.

(प्र. 7. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (कोई दो करें) Long answer type questions: (Do any two)

i. धम्म के प्रचार के लिए अशोक ने किन साधनों का प्रयोग किया? What were the means adopted by Ashoka to spread the message of Dhamma?
उत्तर : सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म के आदर्शों का प्रचार किया। उन्होंने दूर-दराज के स्थानों पर मिशनरियों को भेजा ताकि लोग भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से अपने जीवन को प्रेरित कर सकें। इन मिशनरियों में उनके पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा भी शामिल थे।

॥. भारत की स्थलीय सीमा सात देशों से जुड़ी है। उन देशों के नाम लिखें। India shares its land boundaries with seven countries. Name them.
उत्तर : भारत की स्थलीय सीमा सात देशों से जुड़ी है:
अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान.
III. आपके अनुसार सरकार शेखर जैसे किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने में कैसे मदद कर सकती है? What do you think the government can do to help farmers like Shekhar when they get into debt?
उत्तर : सरकार शेखर जैसे किसानों को कर से मुक्ति दिलाने में निम्नलिखित तरीकों से मदद कर सकती है – उन्हें बैंकों से सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाया जाए। सरकार ऋण पर लगे ब्याज को भी माफ कर सकती है। सरकारी साहूकारों पर शिकंजा कसे और किसानों की उपज का उचित मूल्य पर स्वयं खरीदें।

  1. मानचित्र
  2. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित दर्शाएं :-
    (a) हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
    (b) भारत की राजधानी Capital of India
    (c) केरल Kerala
    (d) पंजाब Punjab

II. विश्व के मानचित्र में निम्नलिखित को देर्शाएं:-
(a) एशिया महाद्वीप Asia
(b) हिंद महासागर Indian ocean
(c) भारत India
(d) ऑस्ट्रेलियाAustralia

Leave a Comment