NCERT /HP Board Class 9th भूगोल 1 भारत : आकार और स्थिति : कक्षा नौंवी भूगोल अध्याय 01 भारत : आकार और स्थिति से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर।
- भारत किस गोलार्ध में स्थित है ?
(A) उतरी गोलार्ध
(B) दक्षिणी गोलार्ध
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) उतरी गोलार्ध - भारत का देशांतरीय विस्तार क्या है ?
(A) 60°5′ पूर्व से 90°25′ पूर्व देशांतर
(B) 50°7′ पूर्व से 80°25′ पूर्व देशांतर
(C) 68°7′ पूर्व से 97°25′ पूर्व देशांतर
(D) 65°7′ पूर्व से 92°25′ पूर्व देशांतर
उत्तर : (C) 68°7′ पूर्व से 97°25′ पूर्व देशांतर - भारत के भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
(A) 24.5 लाख वर्ग किमी.
(B) 32.8 लाख वर्ग किमी.
(C) 30.8 लाख वर्ग किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) 32.8 लाख वर्ग किमी. - भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.4 प्रतिशत
(B) 5.0 प्रतिशत
(C) 3.5 प्रतिशत
(D) 5.3 प्रतिशत
उत्तर : (A) 2.4 प्रतिशत - क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवाँ बड़ा देश कौन सा है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) कनाडा
उत्तर : (B) भारत - भारत का मानक याम्योत्तर क्या है ?
(A) 92°30′ पूर्व
(B) 82°30′ पूर्व
(C) 72°30′ पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) 82°30′ पूर्व - भारत की स्थल सीमा रेखा लगभग कितनी है ?
(A) 15,200 किमी
(B) 20,150 किमी.
(C) 12,300 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) 15,200 किमी - भारत की तट रेखा ( अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्य द्वीप समूह के साथ ) लगभग कितनी है ?
(A) 7,516.6 किमी.
(B) 5,550 किमी.
(C) 6,550.5 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) 7,516.6 किमी. - भारत का मानक याम्योत्तर निम्न में से किस स्थान से गुजरता है ?
(A) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(B) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
(C) मुंबई (महाराष्ट्र)
(D) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
उत्तर : (B) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) - भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(A) 4°4′ उत्तर से 30°6′ उत्तर अक्षांश
(B) 5°2′ उत्तर से 37°6′ उत्तर अक्षांश
(C) 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर अक्षांश
(D) 10°4′ उत्तर से 39°6′ उत्तर अक्षांश
उत्तर : (C) 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर अक्षांश
- भारतीय भूखण्ड एशिया महाद्वीप के किस दिशा में स्थित है ?
(A) पूर्व और पश्चिम के मध्य
(B) उत्तर और पूर्व के मध्य
(C) पूर्वोत्तर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) पूर्व और पश्चिम के मध्य - कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
उत्तर : (B) उड़ीसा - भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन सा है ?
(A) 97° 25′ पूर्व
(B) 77°6′ पूर्व
(C) 68°7’पूर्व
(D) 82°32′ पूर्व
उत्तर : (A) 97° 25′ पूर्व - उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएं किस देश को छूती है ?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) म्यांमार
उत्तर :(C) नेपाल - ग्रीष्मावकाश में यदि आप कवारत्ती जाना चाहते हैं तो किस केंद्र शासित क्षेत्र में जाएंगे ?
(A) पुडुचेरी
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) अंडमान निकोबार
(D) दीव एवं दमन
उत्तर : (B) लक्ष्यद्वीप - मेरे मित्र एक ऐसे देश के वासी हैं जिस देश की सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। आप बताइए वह कौन- सा देश है?
(A) भूटान
(B) ताजिकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
उत्तर : (B) ताजिकिस्तान - भारत की सीमाएं पूर्व में किस देश से लगती है ?
(A) म्यांमार
(B) बांग्लादेश
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों - पाक जलसंधि किन दो देशों के बीच स्थित है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और श्रीलंका
(C) चीन और भारत
(D) भारत और बांग्लादेश
उत्तर : (B) भारत और श्रीलंका - भारत के कितने राज्यों से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) नौ
उत्तर : (C) आठ - लक्ष्य द्वीप समूह कहाँ स्थित है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अरब सागर
इसे भी पढ़ें : सौरमण्डल में पृथ्वी Class 6th भूगोल Notes, Solution & MCQs